दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरे सीजन विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है. मेग लानिंग सेना को प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन होने की वजह से खिताबी मुकाबले में डायरेक्ट एंट्री मिली. बुधवार को WPL 2024 के आखिरी लीग मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान ही दिल्ली का फाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया था. इस मुकाबले में दिल्ली ने 127 रन के टारगेट को 41 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने 37 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के उड़ाए.

मुंबई इंडियंस या आरसीबी से होगी खिताबी भिड़ंत

WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस या आरसीबी से होगा. इन दोनों टीमों के बीच 15 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा. यह एक तरह से सेमीफाइनल है. जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. डब्ल्यूपीएल के फॉर्मेट के अनुसार, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे खिताबी मुकाबले का टिकट मिल जाता है. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है. दिल्ली ने 8 मैचों में 6 जीत के साथ टेबल में टॉप पर फिनिश किया, वहीं मुंबई 5 जीत के साथ दूसरे और आरसीबी 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही.

ऐसा रहा दिल्ली vs गुजरात मुकाबले का हाल

लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. मारीजान काप और मिन्नू मणि की धारदार गेंदबाजी के सामने गुजरात ने 48 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में भारती फुलमाली और कैथरीन ब्रायस ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. साल 2019 में टीम इंडिया के लिए दो टी20I मुकाबले खेलने वाली भारती ने 36 गेंदों में 42 रन बनाए. जिसकी बदौलत गुजरात ने 126 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धमाकेदार रही. मेग लानिंग और शेफाली वर्मा ने पहले तीन ओवरों में 31 रन कूट दिए. हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर दोनों के बीच रन लेने के दौरान गलतफहमी हो गई और लानिंग रन आउट होकर पवेलियन लौटीं. तीसरे नंबर पर उतरी एलिस कैप्सी भी तीन गेंद बाद बिना खाता खोले आउट हो गईं. यहां से शेफाली ने जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ मिलकर गुजरात को कोई मौका नहीं दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों और शॉट खेले. इस बीच शेफाली ने 28 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. दिल्ली की टीम जब लक्ष्य से सिर्फ 2 रन दूर थी, तब शेफाली बड़े शॉट के साथ मैच फिनिश करने के प्रयास में आउट हुईं. जेमिमाह ने अगली ही गेंद को चौके के लिए भेजकर दिल्ली को 41 गेंद शेष रहते 7 विकेट जीत दिला दी.


ये भी पढ़ें: टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने Ashwin, Bumrah से छिना ताज


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Delhi Capitals Beat Gujarat Giants By 7 Wickets Qualify For 2nd Consecutive WPL Final RCB vs MI Eliminator
Short Title
WPL 2024 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और RCB के बीच होगा ए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Capitals Beat Gujarat Giants By 7 Wickets Qualify For 2nd Consecutive WPL Final RCB vs MI Eliminator
Caption

दिल्ली कैपिटल्स

Date updated
Date published
Home Title

WPL 2024 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और RCB के बीच होगा एलिमिनेटर

Word Count
547
Author Type
Author