आईपीएल 2025 के शेड्यूल की घोषणा जल्द ही हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इसका ऐलान अगले हफ्ते में कर सकती है. मगर इससे पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. जिसके अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 2 घरेलू मैच अरुण जेटली स्टेडियम में नही खेलेगी. ये 2 मुकाबले वाइजैग (विशाखापट्टनम) में खेले जा सकते हैं.
वही राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपने कुछ घरेलू मैच जयपुर से बाहर खेल सकती है. पिछ्ले सीजन भी राजस्थान ने अपने 2 मैच असम में खेले थे. हालांकि इसके बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट अभी तक नहीं आई है.
21 मार्च से होगी आईपीएल की शुरुआत
आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. वही इसका फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जा सकता है. पिछले सीजन के फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी जीती थी. इसकी वजह से सीजन का पहला मैच इन दोनों टीमें के बीच खेला जाएगा. वही फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक नहीं किया है कप्तान का ऐलान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. वही नीलामी में भी उनपर दांव नहीं खेला था. जिसकी वजह से उनको नए कप्तान की जरुरत होती.
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली ने राहुल, फॉफ डू प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है. मगर कई रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान बना सकती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: क्या दिल्ली और राजस्थान में नहीं होंगे आईपीएल के मैच? चौंकाने वाला अपडेट आया सामने