डीएनए हिंदी: गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान और कर्नाटक की टीमें आमने सामने हुई. इस मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 282 रन बनाए. 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 44वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 180 रन की पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया लिए बुरी खबर, शमी इस वजह से हो सकते हैं बाहर
आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में शतक जड़कर सु्र्खियों में छाने वाले दीपक हुडा ने राजकोट में जमकर बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद भी वह नहीं रूके और लगातार चौके छक्कों की बारिश करते रहे. उन्होंने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिर अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 44वें ओवर में ही 283 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. हुड्डा 128 गेंदों में 180 रन बनाकर नाबाद रहे.
2015 में आईपीएल में किया डेब्यू
हरियाणा में जन्मे और पले-बढ़े हुड्डा ने छोटी उम्र से ही प्रतिभा दिखाई है. अपने असाधारण बल्लेबाजी कौशल और हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर वह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर एक अलग पहचान बनाई. हुडा ने 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया. उन्होंने अपने पॉवरफुल स्ट्रोक्स और तेज गति से रन बनाने की क्षमता से तुरंत क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया. उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह दिला दी, जहां उन्होंने लगातार प्रभावित करना जारी रखा है.
टी20 वर्ल्डकप की टीम के लिए ठोका दाव
हुडा ने 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सिर्फ 39 गेंदों पर धमाकेदार शतक बनाया. इस अविश्वसनीय उपलब्धि ने न केवल उनकी बल्लेबाजी क्षमता को प्रदर्शित किया बल्कि दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को भी उजागर किया. अब विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में 180 रन की पारी खेल टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दीपक हुड्डा ने मचाया गदर, 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से ठोक दिए 180 रन