दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं अब दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला खेलेगी. विशाखापट्टनम का मैदान दिल्ली की टीम के लिए होम ग्राउंड होगा और टीम यहां दो मुकाबलों की मेजबानी करने वाली है. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले विशाखापट्टनम के मौसम का हाल जान लेते हैं. आइए जानते हैं क्या डीसी बनाम एलएसजी मैच में बारिश विलेन बनेगी या नहीं.
विशाखापट्टनम के मौसम का हाल
दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबले के दौरान विशाखापट्टनम में मौसम साफ रहेगा. मैच के दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं. फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि दिनभर काफी ज्यादा गर्मी पड़ सकती हैं. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने वाला है. स्टेडियम के पास ही एक सुमंदर भी है, जिससे शाम के वक्त ह्यूमिडिटी रहेगी और खिलाड़ी इससे परेशान हो सकते हैं.
किस टीम का पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने 3 बार बाजी मारी है. जबकि दिल्ली ने 2 बार जीत हासिल की है. आंकड़ों को देखने के बाद लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब देखना ये है कि क्या एलएसजी अपना दबदबा कायम रखती है या दिल्ली बराबरी करेगी.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
दिल्ली- केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
लखनऊ- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs LSG Weather Repprt
क्या बारिश बनेगी दिल्ली-लखनऊ मैच में विलेन? जानें विशाखापट्टनम के मौसम का हाल