दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार 24 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच विशाखापट्टमन के वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाना है. ऋषभ पंत और केएल राहुल आमने-सामने होंगे. खास बात ये है कि इस सीजन दोनों की टीमें स्वीच हुई है. हालांकि दिल्ली और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. दिल्ली के लिए ये होम ग्राउंड होगा. दिल्ली इस मैदान पर अपने दो घरेलू मैच खेलेगी. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है. 

विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टमन के वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए विकेट लेना काफी मुश्किल होता है. बल्लेबाज इस मैदान पर आराम से रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां बहुत कुछ है और वो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला भी हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है. क्योंकि पिछले साल भी यहां पर 200 रनों का आंकड़ा पार करते हुए देखा गया है. 

दिल्ली-लखनऊ हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने 3 बार बाजी मारी है. जबकि दिल्ली ने 2 बार जीत हासिल की है. दिल्ली का हाई स्कर 208 रनों का है. वहीं लखनऊ का हाई स्कोर 195 रनों का है. आंकड़ों को देखने के बाद लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब देखना ये है कि क्या एलएसजी अपना दबदबा कायम रखती है या दिल्ली बराबरी करेगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
dc vs lsg pitch report Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium delhi capitals vs lucknow super giants pitch analysis ipl 2025
Short Title
विशाखापट्टनम की पिच पर किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam.jpg
Caption

Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam.jpg

Date updated
Date published
Home Title

विशाखापट्टनम की पिच पर किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट

Word Count
290
Author Type
Author