आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया था. एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन दिल्ली ने इस टारगेट को चेज कर दिया. हालांकि दिल्ली ने महज 65 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिया था. लेकिन उसके बाद आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली और टीम को हारी हुई बाजी जिता दी है. आईपीएल 2025 में दिल्ली का आगाज जीत के साथ हुआ था. टीम के लिए आशुतोष के अलावा विपराज निगम ने तगड़ी पारी खेली. 

दिल्ली को मिला था 210 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रनों का टारगेट चेज करते हुए 65 रनों पर महज 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन फिर स्टब्स आउट हो गए. उसके बाद आशुतोष ने विपराज के मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. आशुतोष ने 31 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. वहीं विपराज निगम ने 15 गेंदों में 39 रन जड़ दिए थे. 

टीम के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क 1, फाफ डुप्लेसिस 29, अभिषेक पोरेल 0, समीर रिजवी 4, अक्षर पटेल 22, ट्रिस्टन स्टब्स 34, मिचेल स्टार्क 2, कुलदीप यादव 5 और मोहित शर्मा ने नाबाद 1 रन बनाए. 

ऐसी रही पहली पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन बनाए. हालांकि अंत में डेविड मिलर ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा एडन मार्करम 15, पंत 0, अयुष बदोनी 4, शार्दुल ठाकुर 0, शाहबाज 9, रवि बिश्वनोई 0 और डिग्वेश भी 0 रन बना सके. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
dc vs lsg highlights delhi capitals beat lucknow super giants by 1 wicket Rishabh pant Ashutosh sharma vipraj nigam axar patel ipl 2025
Short Title
आशुतोष-विपराज ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत, 1 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DC vs LSG Live score IPL 2025
Caption

DC vs LSG Live score IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

आशुतोष-विपराज ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत, 1 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला

Word Count
310
Author Type
Author