आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, इस बार आईपीएल 2025 में विशाखापट्टनम दिल्ली का होम ग्राउंड है, जहां टीम अपने दो मुकाबले खेलने वाली है. आईपीएल 2024 में केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे थे और ऋषभ पंत दिल्ली की कर रहे थे. लेकिन आईपीएल 2025 में राहुल दिल्ली में हैं और पंत लखनऊ में हैं. हालांकि अब इस मैच के लिए अपनी परफेक्ट ड्रीम11 टीम यहां से बना सकते हैं और इन खिलाड़ियों को अपना कप्तान-उपकप्तान चुन सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब देखना ये है कि क्या पंत इतनी भारी कीमत के हिसाब से प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं. वहीं केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. हालांकि राहुल डीसी के कप्तान नहीं है. लेकिन वो दिल्ली के लिए दमदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम के लिए ये काफी सस्ता सौदा होगा.
DC vs LSG ड्रीम11 टीम
- कप्तान- केएल राहुल
- उपकप्तान- निकोलस पूरन
- विकेटकीपर- ऋषभ पंत
- ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, एडन मार्कराम
- बल्लेबाज- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस
- गेंदबाज- मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, मयंक यादव,
- इम्पैक्ट प्लेयर- समीर रिजवी/आवेश खान
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
दिल्ली- केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
लखनऊ- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs LSG Dream11 Prediction
विशाखापट्टनम में होगी दिल्ली-लखनऊ की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम 11 टीम