दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है. सभी टीमों ने 18वें सीजन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. हालांकि दिल्ली इस बार एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. डीसी ने अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी है. ऐसे में वो एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे. लेकिन अक्षर को ओपनिंग को लेकर टेंशन है. क्योंकि केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस में किसी एक ही ओपनिंग भेजना होगा. जबकि जैक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग के लिए तय है.
दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अपने नए कप्तान का ऐलान किया था. अक्षर पटेल को ये बड़ा जिम्मा मिला है. हालांकि फैंस सोच रहे थे कि डीसी की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्रेंचाइजी ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया. हालांकि अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अक्षर कि रणनीति के साथ अपनी टीम मैदान पर उतारेंगे.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा.
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन मालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय और माधव तिवारी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स की नय्या पार लगाएंगे ऋषभ पंत, यहां देखें LSG की Predicted Playing XI
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC Predicted XI, IPL 2025
क्या Axar Patel करवाएंगे KL Rahul से ओपनिंग या फाफ डुप्लेसिस को मिलेगा मौका? देखें DC की Predicted Playing XI