डीएनए हिंदी: श्रीलंका में हालात क्या हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. भारत के इस पड़ोसी देश में हाहाकार मचा हुआ है. विषम हालातों के बीच भी श्रीलंका में Sri Lanka vs Australia की क्रिकेट सीरीज पूरी हुई, यह कम बड़ी बात नहीं है. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने देश के लिए वापस निकल चुके हैं. श्रीलंका में कंगारू टीम ने T20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की, ODI में 3-2 से हार कर संतोष करना पड़ा और टेस् सीरीज 1-1 से ड्रा कराने में सफल रहे.
इस सीरीज में श्रीलंका की टीम साल 1992 के बाद पहले बार कंगारुओं के खिलाफ पहली बार कोई ODI सीरीज जीत सकी. इसके बाद उन्होंने गाले में हुए आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 39 रनों से हराकर कमाल कर दिया. इस मैच में जीच हासिल करने की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रा कराने में सफल रहा. इस बड़ी जीत से श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर नंबर पर पहुंच गई है. उसने टीम इंडिया और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.
पढ़ें- India vs England: भूल गए क्या नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल? 20 साल पहले भारत ने रचा था इतिहास
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने श्रीलंका के लोगों के लिए दिल को छू लेने वाला एक नोट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई समर्थकों के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने 'अत्यंत कठिन समय'में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
पढ़ें- पहले गेंदबाजों की पिटाई की फिर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दी इंग्लैंड की कमर, आधी टीम लौट गई पवेलियन
वार्नर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अत्यंत कठिन समय के दौरान यहां हमारी मेजबानी करने के लिए श्रीलंका का धन्यवाद. हम यहां आने और उस खेल को खेलने में सक्षम होने के लिए बहुत आभारी हैं जिससे हम प्यार करते हैं और यह भी जानते हैं कि आपको समर्थन करना पसंद है. आपने बाहें खोलकर हमारा स्वागत किया. हम इस यात्रा को कभी नहीं भूलेंगे."
Video: जसप्रीत बुमराह ने ऐसे तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम World Test Championship रैंकिंग में एक पायदान फिसल कर दूसरे नंबर पर आ गई है. यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है. वर्तमान में कंगारू टीम के पास 70 प्रतिशत अंकों के साथ 84 अंक हैं. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम 54.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
David Warner का श्रीलंका के समर्थकों को खास संदेश, बोले- कठिन समय में मेजबानी के लिए धन्यवाद