डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना हुई है. कप्तान ऐरोन फिंच जहां पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर चुके थे, वहीं अब टीम के एक और बड़े खिलाड़ी ने संन्यास की बात कह दी है. फिंच के बाद संन्यास की बात करने वाले खिलाड़ी का नाम डेविड वॉर्नर हैं, जिनकी घातक बल्लेबाजी से हर एक गेंदबाज के पसीने छूटा करते हैं. वॉर्नर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी के संन्यास की बात सामने आने से फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि ना तो वॉर्नर आउट ऑफ फॉर्म हैं और ना ही उनकी फिटनेस पर कोई सवाल खड़े कर सकता है. वॉर्नर जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है. लेकिन इस सब के बाद भी वो क्रिकेट से क्यों लेना चाहते हैं संन्यास आइए जानते हैं.

संन्यास की बात पर क्या बोले वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो जाने के बाद वॉर्नर ने संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. वो अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन लिमिटेड ओवरों क्रिकेट के फॉर्मेंट्स के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, 'टेस्ट क्रिकेट वो पहला फॉर्मेट होगा जिसे मैं छोड़ सकता हूं. टेस्ट क्रिकेट में ये मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं.' वॉर्नर ने कहा, 'क्योंकि इसी तरह से चीजें आगे बढ़ पाएंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा, जबकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है.'

Shami की 'कर्मा' वाली बात से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, Shoaib Akhtar के बाद अब Shahid Afridi सिखा रहे तहजीब

वॉर्नर ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वो सीमित ओवर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे सीमित ओवरों की क्रिकेट काफी पसंद है.ये शानदार है. मुझे टी20 क्रिकेट में खेलना पसंद है और मैं 2024 के वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं.'

बेहतरीन है रिकॉर्ड

वॉर्नर ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 46.52 की औसत से 7817 रन बनाए हैं. इसमें 24 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही वॉर्नर 138 वनडे (44.60 के औसत से 5799 रन) और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच (32.88 के औसत से 2894 रन) भी खेल चुके हैं. 

इंग्लैंड टीम के जश्न में नहीं शामिल हुए मोईन अली और आदिल राशिद, वीडियो देखें

टेस्ट क्रिकेट में करना है ऑस्ट्रेलिया को खुद को साबित

ऑस्ट्रेलिया का 2023 का टेस्ट क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें भारत में फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में 16 जून से 31 जुलाई के बीच होने वाली एशेज सीरीज भी शामिल है. भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
david warner retirment news all over after australia poor performance in t20 world cup 2022
Short Title
T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल तो इस धाकड़ खिलाड़ी ने चला संन्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
david warner retirement
Caption

david warner retirement

Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल तो इस धाकड़ खिलाड़ी ने चला संन्यास का दांव