डीएनए हिंदी: साल 2018 में डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) विवाद भला कौन भूल सकता है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स मैदान पर स्लेजिंग के लिए जाने जाते हैं, आक्रामक क्रिकेट खेलना वो पसंद करते हैं लेकिन जब खबर आई कि इन खिलाड़ियों ने बॉल टेंपरिंग की है तो पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका गई थी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा था. ये वही टेस्ट मैच था जहां कंगारुओं ने बॉल टेंपरिंग कांड को अंजाम दिया था.
इन पांच खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बारिश, टूट जाएंगे अब तक के सारे रिकॉर्ड!
चलिए आपको बताते हैं कि उस टेस्ट में ऐसा क्या हुआ था कि उस समय के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और सालामी कैमरून बेनक्रॉफ्ट को बैन कर दिया गया था. दरअसल मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. गेंद को साइन करने के बहाने कैमरून बेनक्रॉफ्ट सैंड पेपर अपनी जेब में लेकर आए और उन्होंने बॉल को खुरदुरा बनाने की कोशिश थी. ये सारा काम कप्तान स्टीव स्मिथ के इशारे पर हुआ था और उपकप्तान डेविड वॉर्नर भी इसमें शामिल थे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को डेविड वॉर्नर की दो टूक- नहीं बनना कैप्टन, क्रिकेट से जरूरी मेरा परिवार
कैमरे में जब ये स्कैंडल कैच हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की पूरी दुनिया में आलोचना होने लगी. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने बॉल टैंपरिंग को स्विकार किया. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इसपर सख्त एक्शन लिया और डेविड वार्नर के साथ कप्तान स्टीव स्मीथ को साल भर के लिए एलिट क्रिकेट से बैन कर दिया. टीम के सलामी बल्लेबाज को छह महीने के लिए बैन किया गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 322 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
322 रन से मिली थी करारी हार
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में डीन एल्गर के शतकीय पारी की बदौलत 311 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 255 रन बना सकी, जिसमें कैमरुम बैनक्रॉफ्ट ने 77 रन बनाए थे. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 373 रन बना डाले. 430 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 107 रन पर ही ढेर हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

david warner captaincy ban 2018 Australian ball tampering scandal know everything about it
बॉल टैम्परिंग का पूरा किस्सा जिसने हमेशा के लिए बदल दिया डेविड वॉर्नर का करियर