ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (BBL 2024-25) की धूम चल रही है. इस लीग में डेविड वार्नर बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए. होबार्ट हेरिकेन्स के खिलाफ मुकाबलें में वार्नर का बल्ला टूटा और फिर वही बल्ला उनके सिर में लग गया.
इस सीजन डेविड वार्नर सिडनी थंडर की कप्तानी कर रहे हैं. जिसमें ये दर्दनाक घटना देखने को मिली. लेकिन मैच में वार्नर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
डेविड वार्नर के साथ कब हुआ हादसा
सिडनी थंडर की पारी के पहले ओवर में ही ये घटना देखने को मिली. होबार्ट हेरिकेन्स के गेंदबाज रिले मेरेडिथ ओवर फेंक रहे थे. वार्नर का बैट शॉट मारने के चक्कर में टूट गया. जिसके बाद बल्ला सीधे डेविड वार्नर के सिर पर लग गया. जिसने मैदान पर ये घटना देखी वो हैरान रह गया. खुद डेविड वार्नर इसपर भरोसा नहीं कर पा रहे थे.
David Warner's bat broke and he's hit himself in the head with it 🤣#BBL14 pic.twitter.com/6g4lp47CSu
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025
अच्छी बात ये रही की कोई गंभीर चोट डेविड वार्नर को नहीं लगी. वार्नर को ऐसी जगह बैट लगा था कि उससे उनकी समस्या ज्यादा बढ़ सकती थी. इस घटना के बाद वार्नर ने कई बेहतरीन शॉट लगाए. मगर अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार नहीं ले जा सके. वार्नर 66 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने मात्र 7 चौके ही जड़ पाए.
टिम डेविड के बल्ले ने मचाई तबाही
सिडनी थंडर के पहली पारी में 164 रन बनाने के बाद होबार्ट हेरिकेन्स इसका पीछा करने मैदान पर उतरी. सिडनी को अच्छी शुरुआत मिली और पहले 3 विकेट सिर्फ 56 रन के स्कोर पर गिर गए. जिसके बाद टिम डेविड ने निखिल चौधरी के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.
आखिर में टिम को क्रिस जॉर्डन का साथ मिला और होबार्ट ने मात्र 16.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सिडनी थंडर की ओर से जॉर्ज गार्टन ने 2 विकेट लिए. जबकि वेस आगर और टॉम एंड्रयूज को 1 - 1 विकेट मिला.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
डेविड वार्नर के साथ हुआ बड़ा हादसा, सिर पर लगा खुद का टूटा बल्ला, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे