डीएनए हिंदी: श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है. गुनाथिलका को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एक महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया गया था. श्रीलंकाई क्रिकेटर को जमानत तो मिल गई है, लेकिन इसके साथ ही कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट के इस्तेमाल से प्रतिबंधित कर दिया गया. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, निलंबित हुए गुनाथिलका सात नवंबर को जमानत देने से इनकार किए जाने के बाद से पार्कलिया करेक्शनल सेंटर में हिरासत में हैं और वो वहीं से वीडियो लिंक से सिडनी की डाउनिंग सेंटर कोर्ट में पेश हुए. गुणतिलका को छह नवंबर को तड़के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
इन शर्तों के साथ मिली जमानत
गुनाथिलका पर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के लिए चार मामले चल रहे हैं. टिंडर, सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के अलावा जमानत की शर्तों में 150,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर देना, पासपोर्ट ‘सरेंडर’ करना, पुलिस में दो बार रिपोर्ट करना, रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक ‘कर्फ्यू’ और शिकायतकर्ता सें संपर्क नहीं करना शामिल हैं.
Danushka Gunathilaka Rape case: श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 3 बार गला दबाया, नए खुलासे ने सभी को चौंकाया
लगे थे ये गंभीर आरोप
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने गुनाथिलका को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से निलंबित कर दिया था. रिपोर्ट में पुलिस दस्तावेजों का हवाला देते हुए लिखा गया कि गुनाथिलका ने यौन उत्पीड़न के दौरान पीड़िता का बार-बार गला दबाया, क्योंकि उन्हें अपने पकड़े जाने का डर था. गुनाथिलका पर आरोप साबित होने पर अधिकतम 14 साल की सजा हो सकती है. बाएं हाथ के बल्लेबाज गुनाथिलका श्रीलंका के पहले दौर के मैच में नामीबिया के खिलाफ खेले था और वो खाता खोले बिना आउट हो गए थे. इसके बाद वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन वो ग्रुप ए में चौथे स्थान पर रही.
FIFA World Cup 2022: कतर में नहीं होगा खुला माहौल! फैंस को पहनने होंगे ऐसे कपड़े तभी देख पाएंगे मैच
विवादों से रहा है पुराना नाता
स्थानीय मीडिया के अनुसार, गुनाथिलका और महिला ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए पिछले कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे. गुनाथिलका का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उन्हें एक साल के लिए निलंबित कर दिया था. बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर छह महीने के लिए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था. बोर्ड ने 2017 में भी अभ्यास सत्र में नहीं आने और एक मैच के लिए क्रिकेट के अपने सामान के बिना पहुंचने पर गुनाथिलका को सीमित ओवरों के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया था. गुणतिलका ने श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका को आखिरकार मिली जमानत, शर्ते सुनकर रह जाएंगे दंग