डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिवाली के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही कहा है कि वो जल्द ही अयोध्या में स्थित राम मंदिर के दर्शन भी करना चाहते हैं. दिवाली विश करने वाले इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम दानिश कनेरिया है, जो अक्सर भारतीय त्योहारों पर हिंदुओं को शुभकामनाएं दिया करते हैं. कनेरिया ने ट्वीट कर सभी को दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जय श्री राम. सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरा उद्देश्य है कि मैं राम मंदिर और भगवान राम के दर्शन करू और मैं आउंगा. '
कनेरिया हिंदू धर्म काफी विश्वास रखते हैं और दिवाली की शुभकामनाएं देने से पहले वो सावन के शुभ महीने और शिवरात्री की भी बधाई दी थी. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर एक फैन को 'हर-हर शंभू' कहकर सावन की शुभकामनाएं दी थीं. कनेरिया अपने वीडियो में जय श्रीराम भी कई बार बोलते दिखे हैं. भगवान राम के प्रति श्रद्धा और प्रेम दर्शाने में वो कभी भी पीछे नहीं हटते.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं. उनके अलावा अनिल दलपत भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. कनेरिया पर काउंटी मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन बैन लगा दिया था और इसके बाद से ही उनका करियर डूब गया. उन्होंने पीसीबी पर धर्म को लेकर भेदभाव करने के कई बार गंभीर आरोप भी लगाए हैं. लेकिन पीसीबी और उनके बीच कभी भी समझौता नहीं हो पाया. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं. जब कि 19 वनडे मैच में उन्होंने 15 विकेट झटके. 2000 में डेब्यू करने वाले कनेरिया ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- अयोध्या में जरूर दर्शन करूंगा