भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने इतिहास रच दिया. सिंगापुर में हुए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के फाइनल मुकाबले में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren) को हरा दिया. गुकेश ने 14वें और आखिरी राउंड में डिंग को शिकस्त दी. इसी के साथ वह चेस के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. इस जीत के साथ डोम्माराजू गुकेश ने पूर्व भारतीय चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद के एक रिकॉरड की बराबरी कर ली है.

डी गुकेश ने 14वें राउंड में क्लासिकल बाजी जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने 7.5 अंक हासिल किए, जबकि चीन के डिंग लिरेन 6.5 अंक ही पा सके. एक समय यह खिताबी मुकाबला टाईब्रेक की तरफ जा रहा था, लेकिन गुकेश ने अपना कॉन्फिडेंस बनाकर रखा और कोशिशें जारी रखीं. आखिरी राउंड में उन्होंने गुकेश ने डिंग लिरेन को चेस की ऐसी चाल में फंसाया कि वह चारों खाने चित हो गया.

डी गुकेश को कितनी मिलेगी जीत की रकम?
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश को 25 लाख डॉलर की इनामी राशि का बड़ा हिस्सा मिलेगा. चेन्नई के गुकेश ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘मैं पिछले 10 साल से इस पल का सपना देख रहा था. मुझे खुशी है कि मैंने इस सपने को हकीकत में बदला.’ उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा भावुक हो गया था क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी. लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला.’ 

रूस के खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड
गुकेश से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे, जिन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था. गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद इंटरनेशनल खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं.

पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने 2013 में मैग्नस कार्लसन को विश्व खिताब गंवा दिया था. गुकेश ने कहा कि हर शतरंज खिलाड़ी इस सपने को जीना चाहता है. मैं अपना सपना जी रहा हूं.’ गुकेश ने 4 घंटे में 58 चाल के बाद लिरेन के खिलाफ 14वीं बाजी जीती और कुल मिलाकर 18वें विश्व शतरंज चैंपियन बने.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
d gukesh world chess championship 2024 beat ding liren china gukesh dommaraju becomes youngest Chess world champion
Short Title
भारत के डी गुकेश ने शतरंज की चाल से चीन बादशाहत की खत्म, बने नए वर्ल्ड चैंपियन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
d gukesh vs ding liren
Caption

d gukesh vs ding liren

Date updated
Date published
Home Title

भारत के डी गुकेश ने शतरंज की चाल में चीन को फंसाया, बने नए वर्ल्ड चैंपियन

Word Count
402
Author Type
Author