भारत को विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले डी गुकेश को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. 12 दिसंबर 2024 को डी गुकेश सबसे कम उम्र में चेस चैंपियन बने थे. गुकेश ने ये रिकॉर्ड चीन के डिंग लिरेन को हराकर बनाया था.
चेस चैंपियन बनने पर पर गुकेश पर पैसों की बारिश हुई थी. उनको खिताब जीतने के बदले 11.45 करोड़ रुपये का इनाम मिला था. वही उनको तमिलनाडू की सरकार ने भी 5 करोड़ रुपये पुरस्कार के रुपये में दिए है. सरकार की तरफ से टैक्स में मिली छूट डी गुकेश के लिए एक बड़ी राहत होगी.
टैक्स में सरकार ने दे दी बड़ी छूट
भारत के टैक्स कर के अनुसार डी गुकेश को 11.45 करोड़ रुपये की राशि में से 4.09 करोड़ रुपये टैक्स देना था. जिसके बाद उनको पास सिर्फ 7.36 करोड़ रुपये ही बचते. सिंगापुर के नियमों के अनुसार पुरस्कार राशि पर टैक्स नहीं लगता है. जिसकी वजह से गुकेश को पूरी धनराशि मिल गई. जब गुकेश सिंगापुर से खिताब जीतकर लौटे तो उनका देश में बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया था.
वही तमिलनाडू सरकार से मिली राशि पर भी डी गुकेश को अच्छा - खासा टैक्स देने होते. हालांकि सरकार ने उनको बड़ा तोहफा देते हुए. टैक्स में छूट दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है.
जानें इनामी राशि पर टैक्स का पूरा समीकरण
भारतीय कर नियमों के मुताबिक किसी भी पुरस्कार राशि पर 30% बेसिक चार्ज और इसके बाद 15% सरचार्ज भी लगता है. इन दोनों के अलावा इनामी राशि पर 4% हेल्थ एंड एजुकेशनल सेस का भुगतान करना पड़ता है.
11.45 करोड़ पर 30% बेसिक चार्ज - 3.43 करोड़
11.45 करोड़ पर 15% सरचार्ज - 50.52 लाख
11.45 करोड़ पर 4% सेस - 13.74 लाख
इस हिसाब से गुकेश को टैक्स कटने के बाद 7.36 करोड़ रुपये ही मिलते. जबकि सरकार को 4.09 करोड़ रुपये की बड़ी राशि टैक्स के रुप में चली जाती.
- Log in to post comments
D Gukesh को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, प्राइज मनी पर नहीं देना होगा टैक्स, चेस चैंपियन बनने पर मिली थी इतनी राशि