इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला कल यानी शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम (MA Chidambaram Stadium) में रात 8 बजे होगा, जहां विराट कोहली (Virat KOhli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. अब देखना ये है कि सीएसके या आरसीबी कौन बाजी मारता है. आइए जानते हैं कि चेपॉक स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा और यहां कि पिच का मिजाज कैसा है?
यह भी पढ़ें- IPL 2024: 22 मार्च से खेला जाएंगा आईपीएल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
कैसी है चेपॉक की पिच
सीएसके और आरसीबी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखनो को मिलने वाला है. वहीं चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है. यहां गेंद बल्ले पर तोड़ा फंसकर आती है, जिससे चौका-छक्का लगाना काफी मुश्किल हो सकता है. हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में यहां अच्छा स्कोर देखने को मिला था. चेपॉक में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रनों का रहा है.
ऐसे हैं मैदान के आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में चेपॉक में अब तक 76 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करेन वाली टीम ने 46 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी पारी वाली टीम सिर्फ 30 मैच जीती है. इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.
चेन्नई का चेपॉक में आरसीबी के खिलाफ है दबदबा
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच साल 2008 से कई मुकाबले एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए हैं. सीएसके और आरसीबी के बीच चेपॉक में 2008 से अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी सिर्फ 1 मुकाबला ही जीत पाई है. ऐसे में आरसीबी इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड अच्छे करने की कोशिश भी करेगी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चेपॉक में गेंदबाजों का बोलबाला या बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा, जानें कैसा होगी पिच