आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम में एमए चिदंबरम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक मैच के लिए बैन है, जिसकी वजह से सूर्या को कप्तान बनाया गया है. सूर्या की कप्तानी आंकड़े बेहद शानदार है. लेकिन उन्होंने मुकाबले से पहले ही एमएस धोनी को लेकर भी बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

सूर्या ने दिया विवादित बयान

सीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा, "अनकैप्ड खिलाड़ी धोनी! क्या कोई उन्हें इतने सालों तक नियंत्रित कर पाया है? हमने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं. हम अभी भी सीखते हैं. "जब भी हमें मौका मिलता है, हम उनसे बातचीत करते हैं. इसलिए, मैं उन्हें कल फिर से देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. लेकिन दूसरी तरफ से मैं उनके खिलाफ नेतृत्व करूंगा."

फैन ने दी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नाराज फैन ने लिखा, "यह वो मुंबई इंडियंस नहीं है जिसे रोहित शर्मा ने बनाया था. सीएसके एमआई नाम से कांपती थी और ये लोग ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे सीएसके उनकी घरेलू टीम है और उन्हें एमआई जर्सी पहनने के लिए मजबूर किया जाता है." एक अन्य फैन ने कहा, "बिल्कुल, कुछ लोगों को बेकार की बातें करनी चाहिए, कुछ आक्रामकता की, वो इसे मित्रतापूर्ण बना रहे हैं. इससे मूड खराब हो जाता है."

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाए गए Irfan Pathan, जानिए क्या है वजह?

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
csk vs mi suryakumar Yadav controversial statement against Chennai super kings know what he said Chennai super kings vs Mumbai Indians ipl 2025
Short Title
'MI के खिलाफ CSK कांपती थी...', सूर्या ने चेन्नई को लेकर दे दिया 'विवादित' बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK vs MI- Suryakumar Yadav
Caption

CSK vs MI- Suryakumar Yadav

Date updated
Date published
Home Title

'MI के खिलाफ CSK कांपती थी...', सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई को लेकर दे दिया 'विवादित' बयान; जानें क्या कहा
 

Word Count
337
Author Type
Author