आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एक बार फिर रोहित शर्मा की पावर हिटिंग के सामने माही का दिमाग होगा. अब देखने ये है कि क्या शर्मा तूफानी पारी खेलेंगे या एमएस धोनी जल्द ही चलता करेंगे. सीएसके और एमआई के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जाता है. इस बार भी बिल्कुल ऐसी ही उम्मीद है. लेकिन मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि चेन्नई की पिच पर किसका बोलबाला रहता है. आइए जानते हैं कि एमए चिदंरबरम की पिच रिपोर्ट कैसी है.
चेन्नई की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली पिच मानी जाती है. लेकिन टी20 में कई बार बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलते देखा गया है. हालांकि मुकाबले के शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाती है. पिछले 10 मैचों में इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने 61 प्रतिशत विकेट लिए हैं. जबकि स्पिनर्स ने 39 प्रतिशत विकेट लिया है.
चेन्नई की इस मैदान पर अब तक 77 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 46 बार जीती है. जबकि 31 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं और एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं.
सीएसके बनाम एमआई हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 37 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि चेन्नई ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है. सीएसके के खिलाफ मुंबई का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन का है और सबसे कम स्कोर 136 रन का है. वहीं मुंबई के खिलाफ सीएसके का सबसे बड़ा स्कोर 218 रन और सबसे छोटा स्कोर 79 रनों का है. इन आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस बार कौन बाजी मारता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CSK vs MI Pitch Report
CSK vs MI Pitch Report: रोहित शर्मा और एमएस धोनी होंगे आमने-सामने, देखें कैसी है एम. चिदंबरम की पिच