आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच की दूसरी पारी में एमआई के स्टार स्पिनर विग्नेश पुथुर ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कुल 3 विकेट झटके और सीएसके के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी में फंसा लिया. हालांकि सीएसके ने मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया है. मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खली है. आइए जानते हैं कि विग्नेश पुथुर कौन है और घरेलू क्रिकेट में कैसे आंकड़े हैं.
कौन है विग्नेश पुथुर?
24 वर्षीय विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं. पुथुर ने अपने राज्य के लिए अंडर-19 और अंडर-19 स्तर पर क्रिकेट खेला हुआ है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है और उस समय से विग्नेश काफी चर्चा में बने हुए हैं. विग्नेश ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन फिर भी आईपीएल में खरीद लिए गए. दरअसल, विग्नेश ने केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिप्पल्स के लिए क्रिकेट खेला, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. उसके बाद ही मुंबई ने उन्हें नीलामी में खरीदने का फैसला किया था और आईपीएल 2025 में एमआई के पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू का मौका भी मिल गया.
सीएसके के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में दमदार प्रदर्शन किया है. अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हूडा को अपना शिकार बनाया. हालांकि उन्हें रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर रूप में टीम में जगह मिली थी.
ऐसा रहा मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 155 रन बनाए थे. टीम के लिए तिलक वर्मा 31, सूर्यकुमार यादव 29 और दीपक चाहर ने नाबाद 15 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. वहीं सीएसके की टीम ने 19.1 ओवरों में टारगेट चेज कर दिया. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड ने 53 रन और रचिन रवींद्र ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CSK vs MI, IPL 2025
चेन्नई को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने वाले Vignesh Puthur कौन हैं?