इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मंगलवार, 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. चेन्नई ने जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का विजयी आगाज किया, तो वहीं गुजरात ने अपने ओपनिंग मैच में मुंबई को 6 रन से मात दी. चेन्नई और गुजरात के बीच ही पिछले सीजन का फाइनल खेला गया था, जहां एमस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने गुजरात को आखिरी गेंद पर 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऐसे में नए कप्तान की अगुवाई में गुजरात की टीम उस दिल तोड़ने वाली हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी. आइए जानते हैं इस मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

ऐसा खेल सकती है चेन्नई की पिच

एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. नई गेंद से बॉलर्स यहां बल्लेबाजों को खामोस रखने में कामयाब रहते हैं. मिडिल ओवरों में कटर्स का इस्तेमाल करने वाले तेज गेंदबाज प्रभावी साबित हो सकते हैं. चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स का भी खूब सिक्का चलता है. अगर बल्लेबाज शुरू में संयम बरतते हैं, तो बड़ी पारी खेल सकते हैं. पिच को देखते हुए गेंद और बल्ले में रोमांचक जंग देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 77 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, वहीं रन चेज करने वाली टीम ने 31 मैचों में बाजी मारी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख राशीद और मोईन अली, अरावेल्ली अवनीश, राजवर्धन हंगारगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथिसा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी और डेवोन कॉनवे.

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अजमत उल्लाह ओमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, शाहरुख खान, बीआर शरत, मानव सुथर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन और जयंत यादव.


ये भी पढ़ें: IPL 2024 का दूसरा शेड्यूल हुआ जारी, 26 मई को यहां खेला जाएगा फाइनल 


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
CSK vs GT Pitch Report Chennai Super Kings vs Gujarat Titans MA Chidambaram Stadium Pitch Analysis Chepauk
Short Title
बल्लेबाज मचाएंगे धूम या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जानें कैसा होगा चेन्नई की पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report
Caption

एमए चिदंबरम स्टेडियम

Date updated
Date published
Home Title

बल्लेबाज मचाएंगे धूम या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जानें कैसा होगा चेन्नई की पिच का मिजाज

Word Count
449
Author Type
Author