चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक में कल यानी 5 अप्रैल को मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमे अपनी तैयारियों में जुट गई है. सीएसके ने सीजन का अपना पहला मैच जीता था, लेकिन उसके बाद लगातार दो मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं दिल्ली अब तक इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में सीएसके को अपनी दूसरी जीत के साथ साथ दिल्ली की विजय रथ भी रोकना होगा. लेकिन फैंस के दिलों में डर है कि कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा न कर दें. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान चेन्नई में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

कैसा होगा चेन्नई का मौसम?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान चेन्नई में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं और फैंस पूरे 40 ओवरों का खेल देख सकते हैं. नहीं तापमान 26 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

कैसा है चेपॉक का रिकॉर्ड?

चेपॉक में अब तक 79 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 बार जीत हासिल की है. वहीं 32 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. ऐसे में सीएसके और डीसी मुकाबले में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. चेन्नई और दिल्ली के बीच एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है.  

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें- चेन्नई में स्पिनर्स काटेंगे गदर या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बारिश, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
csk vs dc weather report ipl 2025 Chennai super kings vs delhi capitals ma Chidambaram stadium ms dhoni kl Rahul
Short Title
बारिश करेगी फैंस का मजा किरकिरा? जानें चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK vs DC Weather Report.
Caption

CSK vs DC Weather Report.

Date updated
Date published
Home Title

बारिश करेगी फैंस का मजा किरकिरा? जानें चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Word Count
390
Author Type
Author