आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बोर्ड पर लगाए थे. उसके बाद सीएसके की टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया. दिल्ली ने चेन्नई को उसके घर पर 15 साल बाद हराया है. इतना ही नहीं दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगा दी है, जबकि सीएसके को लगातार तीसरी हार मिली है.
दिल्ली ने रचा इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के घर पर 15 साल बाद जीत दर्ज की है. डीसी ने सीएसके को उसके घऱ पर 25 रनों से हराया है और आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. जबकि सीएसके को लगातार तीसरा हार मिली है. सीएसके ने इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था और उसके बाद से टीम को लगातार तीसरी हार मिली है. इन तीन हार में से टीम को दो हार चेपॉक में मिली है.
158 रनों पर बना सकी चेन्नई
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. टीम के लिए विजय शंकर ने 54 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एमएस धोनी ने 26 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे अलावा दुबे 18, डेवोन कॉनवे 13, रचिन 3, गायकवाड़ 5 और जडेजा 2 रन बना सके.
ऐसी रही पहली पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं. टीम के लिए केएल राहुल ने 51 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक पोरेल 33, अक्षर पटेल 21, समीर रिजवी 20, स्टब्स ने नाबाद 24, आशुतोश 1 और विपराज निगम नाबाद 1 रन बना सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs DC
दिल्ली ने चेपॉक में रचा इतिहास, 15 साल बाद किया बड़ा कारनामा; DC ने CSK को 25 रनों से चटाई धूल