आईपीएल 2025 में शनिवार 5 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 17वां मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा. ऋतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल इस बार आमने-सामने होंगे. दिल्ली आईपीएल 2025 में एक भी मैच नहीं हारी है और अपनी विजय रथ लेकर सीएसके के गढ़ पहुंच गई है. लेकिन अब डीसी के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि चेन्नई को उसके घर पर हराना काफी मुश्किल काम है. हालांकि ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. इस मैच से आप अपनी ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं और यहां से देखकर अपना कप्तान और उपकप्तान भी चुन सकते हैं.
CSK vs DC की ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- नूर अहमद
- उपकप्तान- रचिन रवींद्र
- विकेटकीपर- केएल राहुल
- ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, शिवम दुबे
- बल्लेबाज- ट्रिस्टन स्टब्स,ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस
- गेंदबाज-मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, खलील अहमद
- इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा
CSK vs DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके- एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रचिन रवींद्र, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद.
डीसी- अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मिचेल स्टार्क.
चेन्नई-दिल्ली का फुल स्क्वाड
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना.
डीसी- केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs DC Pitch Report.jpg
चेन्नई-दिल्ली के मैच से इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम11, इन्हें चुनें कप्तान-उपकप्तान