आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया था. लेकिन राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया है. इस हार के बाद आरसीबी टीम का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है. आरआर ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है और सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए तैयार है. वहीं आरसीबी की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक बड़ा बयान दिया है. 

वहीं बेंगलुरु की हार के बाद अंबाती रायडू ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आप आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं और न सिर्फ सीएसके को हराकर ट्रॉफी जीती जाती है." दरअसल, आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में अपना आखिरी मुकाबला खेला था और इस मैच में टीम को जीत के साथ 18 रन से शिकस्त देनी थी. लेकिन वहीं सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के जीत भी जरूरी नहीं थी, जबकि अगर टीम 17 रन से भी हारती तो क्वालीफाई कर लेती. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से मात दे दी थी.

विराट कोहली को लेकर कही ये बात

अंबाती रायडू ने कहा, "आईपीएल की ट्रॉफी सिर्फ एग्रेशन से नहीं जीती जाती है. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ मुकाबलों में अच्छा करना पड़ता है." बता दें कि रायडू ने अपने इस बयान में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनकी इस बात से साफ पता चल रहा है कि वो विराट कोहली के बारे में बात कर रहे थे. क्योंकि टीम में विराट ही एग्रेशन के साथ क्रिकेट खेलते है. 

ऐसा रहा एलिमिनेटर मुकाबल

आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 172 रन बनाए थे. इस मैच में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस भी कुछ खास रन नहीं बना सके. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल पहले ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके जवाब में आरआर 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए और मुकाबला 4 रन से जीत लिया. हालांकि राजस्थान को फाइनल में जाने के लिए क्वालीफायर 2 में हैदराबाद को हराना होगा. 


यह भी पढ़ें- IPL के चोकर्स... एलिमिनेटर में हारी कोहली की आरसीबी, राजस्थान ने बुरी तरह रौंदा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
csk former Ambati Rayudu gave big statement on rcb after defeat eliminator against rr virat kohli know details
Short Title
RCB की हार के बाद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आरआर बनाम आरसीबी एलिमिनेटर, आईपीएल 2024
Caption

आरआर बनाम आरसीबी एलिमिनेटर, आईपीएल 2024

Date updated
Date published
Home Title

'सिर्फ CSK को हराकर ट्रॉफी नहीं...' RCB की हार के बाद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

Word Count
396
Author Type
Author