डीएनए हिंदी: पुर्तगाल के करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से संबंध तोड़ लिया है. यह इस क्लब के साथ उनकी दूसरी पारी थी जो विवादों के साथ खत्म हो गई है. आधी रात को क्लब ने करार खत्म होने की जानकारी सार्वजनिक की और इसके कुछ ही घंटों बाद फुटबॉलर ने एक पोस्ट शेयर किया है. नए वॉच कलेक्शन के बहाने उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड को पुरानी हार की याद दिलाई है.
Ronaldo Viral Post For Manchester United
एक हफ्ते पहले ही रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड प्रबंधन और मालिकों को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. इसके बाद क्लब ने उनके साथ करार खत्म कर लिया है. दूसरी बार कल्ब से रिश्ता खत्म होने के बाद फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लिए खेलना रोमांचक रहा और उन्हें इस कल्ब और फैंस से बहुत प्यार है. साथ ही, उन्होंने भविष्य के लिए सभी खिलाड़ियों, क्लब स्टाफ और मैनेजमेंट को शुभकामनाएं भी दी हैं. इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपने नए वॉच कलेक्शन के साथ दिख रहे हैं.
रोनाल्डो के इस कलेक्शन में एक हेडर गोल की तस्वीर शामिल है जो उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ किया था. माना जा रहा है कि यह उनका क्लब को अपने अंदाज में ट्रोल करने का तरीका है.
यह भी पढे़ं: प्वाइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर, किसका पलड़ा है भारी, सारी डिटेल यहां जानें
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में व्यस्त हैं रोनाल्डो
फिलहाल रोनाल्डो इन सब विवादों से अलग अपना पूरा ध्यान फीफा वर्ल्ड कप 2022 पर ही दे रहे हैं. पुर्तगाल की टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को कतर के साथ है. कतर अपना पहला मैच इक्वाडोर से हार चुकी है. माना जा रहा है कि कतर वर्ल्ड कप 2022 रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप है. साथ ही मेसी के लिए भी यह आखिरी वर्ल्ड कप ही माना जा रहा है. अब देखना है कि कौन से नए क्लब के साथ रोनाल्डो अपनी अगली पारी शुरू करते हैं.
यह भी पढे़ं: सऊदी अरब की जीत के बाद एक दिन की छुट्टी का ऐलान, पाकिस्तान में क्यों मन रहा जश्न?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो को दिखाया बाहर का रास्ता, फुटबॉलर ने याद दिलाया पुराना दर्द!