डीएनए हिंदी: इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में भले ही नेशनल क्रिकेट टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी लेकिन ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 277 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.
Presenting to you, the CHAMPIONS of #T20WorldCup for the blind 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 17, 2022
Congratulations #TeamIndia for their 3⃣rd straight 🏆. Always proud of these inspiring stars 🌟🇮🇳#INDvBAN @blind_cricket @ddsportschannel pic.twitter.com/xysLhOBSut
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए. 278 रनों के विशाल टार्गट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. ये लगातार तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
PAK vs ENG: कराची की पिच पर बना दी गई सड़क, तस्वीर देख समझें मैदान पर हुआ खेल
#TeamIndia beat Bangladesh by 120 runs & clinched the 3rd #T20WorldCup 2022 🏆 pic.twitter.com/Vod0x13fzx
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 17, 2022
इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 टीमें हिस्सा ले रही थीं. 5 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शुरू से ही दबदबा रहा. लीग में पहले स्ठान पर रहते हुए भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 207 रन के विशाल अंतर से हराया तो दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में भी खिताब जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत ने लगातार तीसरी बार जीता खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराया