डीएनए हिंदी: बॉल से छेड़खानी विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन बैन लगा दिया था. अब खबर है कि बोर्ड उन पर से यह बैन हटा सकता है और जल्द ही वॉर्नर कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं. खुद वॉर्नर ने कई बार कहा है कि वह अपने देश के लिए कप्तानी करना चाहते हैं. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. उनके कप्तान रहते हुए ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल खिताब जीता था.
डेविड वॉर्नर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन पर लगे बैन को लेकर जो विचार कर रहा है और उन पर से बैन हटाया भी जा सकता है. हाल ही में बोर्ड की ओर से ऐसे संकेत मिल हैं कि जल्द ही उन पर से यह प्रतिबंध हटाया जाएगा. वॉर्नर पर कप्तानी के लिए लगे आजीवन प्रतिबंध हटाने की अपील पैट कमिंस समेत कई मौजूदा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर चुके हैं. उन पर से बैन हटाने के लिए होबार्ट में शुक्रवार को एक अहम बैठक होने जा रही है.
यह भी पढे़ं: बाबर-रिजवान की जोड़ी ने किया कमाल, ये तो सच में फेविकोल से मजबूत जोड़ है!
CA ने बैन हटाने के दिए संकेत
अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वॉर्नर पर लगे इस प्रतिबंध को हटाता है तो उनके कप्तान बनने का रास्ता साफ हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक,डेविड वॉर्नर पर से प्रतिबंध हटाने का विचार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन लाचलान हेंडरसन ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव किया जाएगा. संकेत साफ हैं कि कप्तान बनने के लिए तूफानी ओपनर का रास्ता अब लगभग साफ है. अपने करियर में उन्होंने अब तक 100 टी20 मैच खेले हैं और जल्द ही वह 100 टेस्ट मैच खेलने का आंकड़ा भी छू लेंगे. वॉर्नर आस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी के दावेदार हैं
यह भी पढे़ं: खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, जानें कब और कहां देखें live
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेविड वॉर्नर को मिल सकती है जल्द बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया संकेत