डीएनए हिंदी: काउंटी क्रिकेट 2023 में गुरुवार से लीसेस्टरशायर बनाम डर्बीशायर (Leicestershire vs Derbyshire) के बीच घमासान शुरू होने वाला है. मैच लीसेस्टरशायर के ग्रेस रोड स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में कई चर्चित खिलाड़ी हैं और लीसेस्टरशायर ने अपना पिछला मुकाबला जीता है और इस मैच में उनके पास होम ग्राउंड का भी अडवांटेज रहेगा. जानें इस पिच पर बल्लेबाजी में बैटर्स के लिए क्या खास है और स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों में से किसे मदद मिलेगी.
Road stadium Pitch Analysis
ग्रेस रोड स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यह लीसेस्टरशायर का चर्चित ग्राउंड है. घरेलू और लीग क्रिकेट के कई मुकाबले इस ग्राउंड पर खेले जाते हैं. इस ग्राउंड पर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी आयोजित हो चुके हैं. इस ग्राउंड की खासियत है कि यहां का आउटफील्ड काफी तेज है और गेंद धड़ाधड़ बाउंड्री लाइन तक पहुंचती है. इसके अलावा बल्लेबाजों को अच्छा बाउंस और ग्रिप मिलेगा तो वह खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं. डेविड मलान ने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था और फैंस को इस मुकाबले में भी बड़ी पारी की उम्मीद है. शुरुआत ओवर में तेज गेंदबाजों को मोमेंट मिल सकता है और कुछ विकेट भी गिर जाएंगे. ओवरऑल बात की जाए तो यह अच्छा बैटिंग ट्रैक है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
यह भी पढ़ें: चेन्नई में धोनी ब्रिगेड का रहेगा जलवा या संजू सैमसन की सेना मारेगी मैदान, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच
दोनों ही टीमों में हैं कई धाकड़ खिलाड़ी
लीसेस्टरशायर की बात करें तो इसमें डेविड मलान और पीटर हैंड्सकॉम्ब जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं और टीम ने सीजन का पहला मुकाबला भी जीता है. डर्बीशायर के पास भी अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है और इस सीजन में पहले मुकाबले में हार मिली थी लेकिन टीम कमबैक की पूरी कोशिश करेगी. बिली गोल्डमैन, सुरंगा लकमल और हैदर अली जैसे खिलाड़ी किसी भी मैच में दमदार वापसी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CSK Vs RR Live Streaming: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच घमासान का लाइव मजा यहां लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
काउंटी क्रिकेट में डेविड मलान जैसे सितारे मचा रहे धमाल, लीसेस्टरशायर में फिर फिर होगी रनों की बरसात जानें यहां