डीएनए हिंदी: 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. इस आयोजन में भारत ने अब तक 503 पदक जीते हैं, जिसमें 181 गोल्ड मेडल शामिल हैं. भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड शूटिंग में जीते हैं. ऐसे में 28 जुलाई से खेल प्रेमियों की नज़र एक बार फिर से भारतीय एथलिटों पर होंगी.
Neeraj Chopra पर होंगी सबकी नज़र
सबसे पहले अगर बात करें एथलेटिक्स की, तो जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर पूरी दुनिया की नज़र होगी. ओलंपिक चैंपियन ने हाल ही में अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर, नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके अलावा ओलंपियन तेजिंदरपाल सिंह तूर भी शॉटपुट में पदक दिला सकते हैं. महिला शॉट पुट में मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) ने पदक की आस होगी, तो हीमा दास (Hima Das) और दुती चंद (Dutee Chand) से रेस में पदक की उम्मीद होगी.
हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मुक़ाबले में रोहित को बोली आपत्तिजनक बात, प्लेइंग XI से हुए बाहर
बैडमिंटन में दो बार की ओलपिंक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) गोल्ड पर निशाना लगाने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी. इसके अलावा लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत का हालिया प्रदर्शन भारत की पदकों की संख्या में इज़ाफा कर कर सकता है.
मुक्केबाज़ी में अमित पंघल, निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन अपने मुक्कों के दम पर भारत को पदक दिलाने के लिए लड़ेंगे. आपको बता दें कि बोरगोहेन ने ओलंपिक मुक्केबाज़ी में रतज पदक जीतकर इतिहास रचा था. उनसे पहले लंदन 2012 में मैरी कॉम (Mary Kom) महिला मुक्केबाज़ी में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था।
कोहली की फॉर्म पर बोले जडेजा, अगर होता सिलेक्टर तो टी20 टीम में नहीं चुनता
वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पूरी तरह से तैयार हैं और वो स्वर्ण जीतने का दम रखती हैं. इसके अलावा जेरेमी लालरीननुंगा, विकास ठाकुर, 2018 राष्ट्रमंडल चैंपियन राहुल वेंकट रगाला पर भी सबकी निगाहें होंगी.
कुश्ती में बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), रवि कुमार दहिया, दीपक पूनिया और विनेश फोगाट अपने अपने वर्ग में मैट पर उतरेंगे. बजरंग पुनिया और रवि कुमार ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीते थे. राष्ट्रमंडल खेलों में इन पहलवानों से उम्मीद और बढ़ जाती है.
ई-स्पोर्ट्स टीम, टेबल टेनिस, क्रिकेट टीम, हॉकी टीम भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Neeraj Chopra और Bajrang Punia होंगे पदक के दावेदार, इन एथलीट्स पर भी होगी नज़र