डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर देश का नाम रौशन कर दिया. पुरुष वेटलिफ्टिंग (55 Kg) में संकेत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने पहले ही प्रयास में 107 किलोग्राम का भार उठाया था. वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने और अधिक दम दिखाते हुए 111 किलोग्राम का भार उठाया. साथ ही उनका तीसरा प्रयास भी बेहद सफल रहा और इसमें उन्होंने सफलतापूर्वक 112 किलोग्राम का भार स्नैच कर लिया. वो स्नैच में नंबर 1 रहे. 

इसके बाद संकेत ने क्लीन एंड जर्क में भी इसी तरह का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. लेकिन उनका एक ही प्रयास सफल रहा. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने सिर्फ एक सफल लिफ्ट की और 135 किग्रा का लिफ्ट किया.  

मलेशिया के बिन कसदम मोहम्मद ने कुल 248 किग्रा वेट उठाया और गोल्ड पर कब्जा किया. स्नैच में मलेशियाई एथलीट ने 107 किग्रा का वजन उठाया था और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 142 किग्रा उठाया और सबसे आगे रहे. श्रीलंका के दिलंका इसुरू कुमारा ने कांस्य पदक जीता. कुमारा ने स्नैच में 105 और क्लीन एंड जर्क में 120 किग्रा का वजन उठाया. ये भारत का कॉमननेल्थ गेम्स 2022 का पहला पदक है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
commonwealth games 2022 2nd day weightlifter sanket mahadev sargar lifts 112 kg in 3rd attempt in snatch
Short Title
CWG 2022 Day 2 Live: वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने जीता देश के लिए पहला मेडल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संकेत महादेव सरगर
Caption

संकेत महादेव सरगर

Date updated
Date published
Home Title

CWG 2022 Sanket wins Silver: वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने जीता देश के लिए पहला मेडल