भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट ने आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शतक लगाया था. हालांकि शतक के बाद भी उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. वहीं अब उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला, वहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. इस बीच विराट को दोस्त और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा, "विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं. उस पर कोई बहस नहीं है. कभी-कभी लोग ये भूल जाते हैं कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है और उनके पीछे पड़ जाते हैं. हालांकि इसकी कोई जरूरत नहीं है." गेल ने अपने बयान से उन सभी आलोचकों की बोलदी बंद की है, जो लोग विराट के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे.
आईपीएल में एक साथ खेलते थे विराट-गेल
क्रिस गेल और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ही दिग्गजों ने कई सालों तक ड्रेसिंग में शेयर किया है. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों ही बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला करते थे. हालांकि अब गेल ने संन्यास ले लिया है और कोहली अभी भी खेला करते है. दोनों की आईपीएल में ही दोस्ती हुई थी और आज तक दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
घरेलू क्रिकेट में भी नहीं कर सकें वापसी
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब फॉर्म से जूझने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया था. इसमें से विराट कोहली का भी नाम है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी की टीम दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेला था. जहां कोहली 6 रनों पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. हालांकि दिल्ली ने एक पारी से मुकाबला जीत लिया था.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया? यहां जानिए प्राइम मनी से लेकर सबकुछ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chris Gayle-Virat Kohli.
'लोग भूल गए हैं उन्होंने क्या किया है...' Chris Gayle ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान