डीएनए हिंदी: चार बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी ही संभालेंगे. इस बात की पुष्टी फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने की है. अब MS Dhoni टीम के साथ सिर्फ बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कप्तान के रूप में जुड़ेंगे. आपको बता दें कि भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी Indian Premier League 2022 में शुरुआती मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले थे. उन्होंने सीजन के पहले ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी थी. हालांकि जडेजा कप्तानी में प्रभावित नहीं कर सके और उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी ने पिछले सीजन में संकेत दिए थे कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं.
भारत से महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे में हड़कंप, कहां चली गई पाक कप्तान बाबर आजम की फॉर्म?
धोनी ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है और चेन्नई को चार बार खिताबी जीत दिलाई है. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि IPL 2023 में CSK टीम के कप्तान MS Dhoni ही होंगे. कप्तानी को लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की भी कमास संभाल चुके हैं. जहां वो टीम को फाइनल तक ले जाने में सफल रहे थे. हालांकि उस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को बैन कर दिया गया था.
IPL 2023 में धोनी ने छोड़ी थी कप्तानी
पिछले सीजन धोनी ने खुद टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी थी लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम प्लेऑफ्स में भी जगह नहीं बना सकी थी. उस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने जडेजा को 16 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था जबकि धोनी को सिर्फ 12 करोड़ रुपए दिए गए थे. IPL 2022 के बाद ऐसे कई सवाल उठ रहे थे कि क्या धोनी मैदान पर खेलते नजर आएंगे या नहीं? लेकिन फ्रेंचाइजी के सीईओ ने अब साफ कर दिया है कि धोनी खेलेंगे भी और टीम की कमान भी संभालेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 CSK Captaincy: MS Dhoni ही संभालेंगे CSK की कमान, टीम को दिला चुके हैं चार खिताब