पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों मे अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. वही इसके शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है.

जिसका मजा फैंस जल्द ही ले सकेंगे. लेकिन इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी का नाता क्रिकेट से ज्यादा विवादों से रहा है. आइए अबतक के 5 सबसे बड़े विवादों पर नजर डालें. 

भारत ने पाकिस्तान जाने से किया मना 

पाकिस्तान की टीम लंबे अरसे के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है.  मगर भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया.

जिसकी वजह से आईसीसी के हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंजूरी देनी पड़ी. भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. भारत ने पाकिस्तान जाने से मना करने पर काफी विवाद खड़ा हुआ था.  

इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच पर मचा विवाद

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के अफगानिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. जिसका अनुरोध इंग्लैंड के कुछ राजनेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिखकर किया था. हालांकि ECB ने इसे लेकर कोई फैसला ले लिया है. वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. 

भारत की जर्सी पर खड़ा हुआ विवाद 

आईसीसी टूर्नामेंट में जो टीमें हिस्सा लेती हैं. उनको आयोजन देश का नाम जर्सी पर लिखवाना होता है. मगर रिपोर्ट आई कि भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा.  हालांकि बाद में ये स्पष्ट हो गया कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा रहेगा.

अंपायर और मैच रेफरी ने पाकिस्तान जाने से किया मना 

भारत के अंपायर नितिन मेनन और मैच रेफरी ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अंपायर और मैच रेफरी हिस्सा लेते ही नजर नहीं आएगा. जिसपर काफी विवाद हुआ था. 

पाकिस्तान ने भी भारत आने से किया इंकार

जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. तो पाकिस्तान ने सख्त रुख दिखाते हुए आईसीसी से मांग कर ली कि वो भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की यात्रा नहीं करेगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 5 biggest controversies, which caught the attention of fans
Short Title
विवादों से रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का नाता!5 कॉन्ट्रोवर्सी ने खूब सुर्खियां बटोरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Champions Trophy 2025
Date updated
Date published
Home Title

अब तक विवादों से रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का नाता, इन 5 कॉन्ट्रोवर्सी ने बटोरी हैं सबसे ज्यादा सुर्खियां
 

Word Count
379
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. जिसको आईसीसी का मिनी विश्व कप कहा जाता है. इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा क्रिकेट से ज्यादा विवादों से रही है.