पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) के लिए 20 दिन की विंडो खोज ली गई है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो सकती है. इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और CT 2025 का हिस्सा बनने वाले देशों के क्रिकेट बोर्ड के सुत्रों ने क्रिकबज से इसकी पुष्टि की है. 2017 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का पहली बार आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में पाकिस्तान की टीम भारत को हराकर चैंपियन बनी थी.


ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ धुरंधर ऑलराउंडर 


इस दिन खेला जाएगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी और मार्च के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. वहीं फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को होगा. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में कब, कौन सा मैच खेला जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि शेड्यूल इन 20 दिनों के अंदर ही फिट किया जाएगा. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित डेट्स सभी क्रिकेट बोर्ड्स को भेज दी गई है, ताकि इसके अनुसार वे अपनी टी20 लीग्स के शेड्यूल बना सकें.

आईसीसी ने पहले सोचा था कि टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू होकर रविवार को खत्म हो जाए. हालांकि CT 2025 की जो विंडो सामने आई है, उसमें टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार (19 फरवरी) से होगी. मगर फाइनल रविवार को ही खेला जाएगा. पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी 18 दिन के विंडो में खेला गया था. उस साल टूर्नामेंट गुरुवार, 1 जून से शुरू होकर रविवार (18 जून) को समाप्त हुआ था.

क्या पाकिस्तान खेलने जाएगी टीम इंडिया?

बता दें कि यह अभी तक कन्फर्म नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सारे मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे या नहीं, क्योंकि भारत का अपने पड़ोसी मुल्क में खेलने जाना तय नहीं है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल में इस टूर्नामेंट को आयोजित कर सकती है. पिछले एशिया कप में भारत के सारे मैच और फाइनल श्रीलंका में खेला गया था. टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई , पीसीबी या आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 2025 Schedule ICC identifies 20 days window 19 February to 9 March
Short Title
आ गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल, इस दिन खेला जाएगा फाइनल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Champions Trophy 2025 Schedule ICC identifies 20 days window 19 February to 9 March
Caption

पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.

Date updated
Date published
Home Title

आ गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

Word Count
389
Author Type
Author