Champions Trophy 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान का सफर अब इस टूर्नामेंट से खत्म हो चुका हैं. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खाते में एक भी मैच की जीत नहीं थी. पाकिस्तान की टीम और फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम बाग्लादेश के साथ होने वाले आखिरी मैच में जरूर जीत दर्ज करेगी, लेकिन वो मैच बारिश की बजह से बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया. इस तरह से पाकिस्तान की टीम के घर पर ही खाली हाथ रह गई.
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी मिलेगा खूब पैसा
लेकिन क्या आप जानते है कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी इनाम में मोटी रकम मिलेगी. आईसीसी पाकिस्तान की झोली में खूब खाजाना भरनेवाला हैं. पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया था पाकिस्तान के साथ ग्रुप में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. पाकिस्तान अपने ग्रुप में सबसे आखिरी पायदान पर रह गया था. दूसरी तरफ दूसरे ग्रुप में अभी कुछ मुकाबलें बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट सांतवे आंठवे स्थान पर ही रहेगा.
किनता पैसा देगी आईसीसी
दरअसल, आईसीसी की प्राइस मनी में घोषणा की गई थी कि टूर्नामेंट में सातवें और आठवें पायदान पर रहने वाली टीमों को 1 करोड़ 22 लाख रूपये मिलेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान को 17000 डॉलर्स (करीब 15 लाख) मिलेंगे, क्योंकि उसका बांग्लादेश एक खिलाफ होने वाला मैच रद्द हो गया था. चैंपियंस ट्रॉफी में मैच जीतने पर टीम को 34 हजार डॉलर्स मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें - Delhi: क्या करते हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति और बच्चे, फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानिए सब कुछ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी देगा इनाम
इतना ही नहीं आईसीसी ने एक और बड़ा ऐलान किया था. आईसीसी ने ऐलान किया था कि इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली हर एक टीम को 1 लाख 25 डॉलर मिलेंगे. जो कि भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 1 करोड़ रुपये होते हैं. अब कुल मिलाकर पाकिस्तान के खाते में लगभग 2 करोड़ 37 लाख रुपये आएंगे. इनता ही नहीं मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अलग से मोटी रकम देगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 202
Champions Trophy 2025 की रेस से बाहर पाकिस्तान! फिर भी ICC भर देगा खजाना, मिलेगी इतनी प्राइज मनी