पेरिस ओलंपिक में थोड़ा सा वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने खेल पंचाट (CAS) में अपील की थी. लेकिन सीएएस ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था. खेल पंचाट ने इस मामले में पूरा फैसला सुनाते हुए अब कॉपी जा की है. सीएएस ने अपने फैसले में कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता.

सीएएस ने हालांकि माना कि स्पर्धा के दूसरे दिन वजन में विफल होना किसी खिलाड़ी के लिए काफी कठोर है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन विनेश को वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिया गया था. विनेश 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही थी. 8 अगस्त को फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य कर दिया गया था.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू (कुश्ती के वैश्विक संचालक) के नियमों के मुताबिक, रैंकिंग सीरीज जैसी कुछ स्पर्धाओं में 2 किलो वजन की छूट दी जाती है, लेकिन ओलंपिक में ऐसी कोई छूट नहीं है. विनेश ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं, लेकिन उनकी अयोग्यता ने कुश्ती जगत में हलचल मचा दी थी. जापान की महान पहलवान युई सुसाकी पर उनकी शानदार जीत के बाद विनेश को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा था.

सुसाकी इससे पहले अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी मुकाबला नहीं हारी थीं. खेल पंचाट की ओर से सोमवार को जारी पूरे आदेश में कहा गया, 'इस मामले की सुनवाई करने वाली एकल पीठ ने निष्कर्ष निकाला है कि आवेदक ने अपनी मर्जी से 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में प्रवेश किया था और वह अच्छी तरह से जानती थी कि प्रतियोगिता के लिए उसे 50 किलोग्राम से कम वजन बनाए रखना होगा.’ 

CAS ने फाइनल फैसले में क्या कहा?
इसके मुताबिक, ‘‘नियमों के अनुच्छेद 7 में यह स्पष्ट है कि प्रत्येक प्रतियोगी को अपनी स्वतंत्र इच्छा से भाग लेने वाला माना जाता है और वह स्वयं के लिए जिम्मेदार है. वह केवल एक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने का हकदार है, जो कि उस समय के वजन के अनुरूप है.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी एक अनुभवी पहलवान है जिसने पहले नियमों के तहत प्रतिस्पर्धा की थी. इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह वजन संबंधी आवश्यकताओं को नहीं समझती थी.’ 

उन्होंने कहा, ‘उसने स्वेच्छा से 50 किलोग्राम वर्ग में प्रवेश किया और उस वजन सीमा को बनाए रखने का एक नियम है. सीएएस के पैनल ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था, इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

सीएएस के मुताबिक, ‘खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं. इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई. यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई विवाद नहीं है कि खिलाड़ी का वजन सीमा से अधिक था. उसका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिए क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है. उनकी अपील पर निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया.


भारत की 29 साल की खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में खेलने का मौका मिला था. इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट ने जीता था. विनेश का रविवार को भारत पहुंचने पर नायकों की तरह स्वागत किया गया था. (इनपुट- PTI)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
CAS told why Vinesh Phogat appeal was rejected After being disqualified in Paris Olympics
Short Title
'वजन को मेंटेन रखना आपकी जिम्मेदारी...' CAS ने बताया विनेश फोगाट की अपील क्यों क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vinesh Phogat
Caption

Vinesh Phogat

Date updated
Date published
Home Title

'वजन को मेंटेन रखना आपकी जिम्मेदारी...' CAS ने बताया विनेश फोगाट की अपील क्यों की खारिज

Word Count
654
Author Type
Author