डीएनए हिंदी: कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टी20 के दौरान कमर में दर्द की वजह से खेल बीच में छोड़कर रिटायर हर्ट हो गए थे. अब बीसीसीआई की ओर से उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है. बोर्ड ने बताया है कि उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव है और मेडिकल टीम जांच कर रही है. फिलहाल रोहित के अगले 2 मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि उन्हें दर्द से आराम है.
BCCI On Rohit Sharma
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. बोर्ड के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'रोहित शर्मा की कमर में जकड़न है. मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.' बीसीआई के ट्वीट के बाद से फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या कप्तान अगले 2 मुकाबले खेलेंगे या नहीं?
🚨 UPDATE: #TeamIndia captain Rohit Sharma has a back spasm.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2022
The BCCI medical team is monitoring his progress.#WIvIND
रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 में तूफानी अंदाज में शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. हालांकि, मांसपेशियों में दर्द की वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: HBD Sunil Chhetri: भारत के मेसी कहे जाने वाले सुनील छेत्री के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप!
Asia Cup में खेलेंगे रोहित शर्मा?
वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. इस महीने के अंत में महत्वपूर्ण एशिया कप होने वाला है. हालांकि, रोहित के चोटिल होने के बाद से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या वह एशिया कप तक फिट हो जाएंगे?
एशिया कप का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और विराट कोहली के वापस लौटने की उम्मीद भी इस टूर्नामेंट से है. माना जा रहा है कि तब तक केएल राहुल भी ठीक होकर टीम से जुड़ सकते हैं. एशिया कप को वर्ल्ड कप से पहले मिनी वर्ल्ड कप की तरह माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में दर्ज की बड़ी जीत, जान लें इस मैच की सारी हाइलाइट्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Rohit Sharma Injury: कितनी गंभीर है कप्तान रोहित शर्मा की चोट, बीसीसीआई ने दिया अपडेट