डीएनए हिंदी: टीम इंडिया की जर्सी और किट को स्पॉन्सर करने के लिए कई बड़ी कंपनियां लाइन में रहती हैं और एक बार फिर उनके हाथ यह मौका लग सकता है. फिलहाल टीम की जर्सी और किट की स्पॉन्सर बायजू (Byju BCCI Deal) है और कंपनी ने नवंबर 2023 तक बोर्ड के साथ करार को आगे बढ़ाने की डील भी की थी. अब खबर है कि कंपनी यह करार समय से पहले खत्म करना चाहती है और इसके लिए बोर्ड के साथ औपचारिक बातचीत भी हो सकती है.
BYJU समय से पहले खत्म करना चाहती है करार
बीसीसीआई के अनुसार, बायजू अब इस डील को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है और बीसीसीआई से करार खत्म करने का आग्रह कर चुकी है. कुछ समय पहले ही बोर्ड के साथ कंपनी ने करार 2023 तक के लिए बढ़ाया था. बीसीसीआई ने समय से पहले करार खत्म करने से इनकार करते हुए मार्च 2023 तक करार जारी रखने के लिए कहा है. बता दें कि कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही एक लंबा ईमेल बोर्ड को भेजा था और कहा था कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कंपनी इस डील को खत्म करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में बेटियों की पढ़ाई के लिए आगे आए राशिद खान, दिल जीत लेगा उनका मैसेज
2023 मार्च तक टीम इंडिया की जर्सी पर रहेगा Byju का ही नाम
बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुतबिक, 'बायजू ने बोर्ड को चार नवंबर 2022 को एक ईमेल भेजा था और इसमें समय से पहले करार खत्म करने का अनुरोध किया गया था. बोर्ड को भेजे ईमेल में कंपनी ने कहा था कि वह टी20 विश्व कप के साथ करार खत्म करना चाहती है. इसके बाद बीसीसीआई और बायजू के बीच लंबी बातचीत हुई और यह तय किया गया है कि मौजूदा व्यवस्था में तत्काल करार खत्म नहीं हो सकता है. इस भागीदारी को कम से कम 31 मार्च 2023 तक जारी रखना होगा.' अब देखना है कि बीसीसीआई के साथ अगला करार किस कंपनी का होता है.
यह भी पढ़ें: जिस बॉलर पर लग सकता था करोड़ों का दांव उसने आईपीएल को कह दिया ना, जानें क्या है वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं दिखेगा इस बड़े ब्रांड का नाम, जानें क्यों खत्म हो रही है डील