IND vs ENG: हाल ही में भारत ने इग्लैंड से आए मेहमानों की वन-डे सीरीज में 3-0 से मात दी थी. तीसरे वन-डे के दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और पीटरसन ने कहा था कि सिर्फ जो रूट ही तैयारी करके आए हैं. कमेंट्री करते हुए कहा था कि जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. पीटरसन ने भी कहा कि सीरीज के दौरान उन्हें पर्याप्त अभ्यास नहीं किया जिसकी वजह से वह 3-0 से ये सीरीज हार गए. 

ब्रेंडन मैकुलम ने सभी आरोपों को किया खारिज
इसके बाद इंग्लैंड टीम के हेड कोच  ब्रेंडन मैकुलम ने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया. मैकुलम ने इंग्लैंड की तीसरे वनडे में हार के बाद ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, " यह पूरा बयान ही असल में गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी। हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे. हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे. परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर यह कहना आसान हो जाता है कि हमने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी."

नहीं किया अभ्यास 
बता दें कि नागपुर में खेले गए पहले वन डे मैच के अभ्यास सत्र में तो इंग्लैंड टीम ने हिस्सा लिया था लेकिन दूसरे और तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने अनौपचारिक अभ्यास का रास्ता चुना था. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को अपने आखिरी वनडे मैच में भारत से 142 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में भी भारत से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर

चोटों का दिया हवाला
इस पूरे मामले को साफ करते हुए मैकुलम ने जैकब बेथेल (हैमस्ट्रिंग) और जेमी स्मिथ (पिंडली) की चोटों का भी हवाला दिया और कहा कि "हमारे खेलने की एक शैली, एक तरीका है जिस पर हम पूरा विश्वास करते हैं. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। आखिरकार जो कहा गया है वह असल में गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहेंगे."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
brendon mccullum befitting reply to ravi shastri and kevin pietersen this entire statement
Short Title
IND vs ENG: 'हम तैयार थे लेकिन...' रवि शास्त्री और केविन पीटरसन को ब्रेंडन मैकुल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs ENG
Caption

IND vs ENG

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG: 'हम तैयार थे लेकिन...' रवि शास्त्री और केविन पीटरसन को ब्रेंडन मैकुलम का करारा जवाब 
 

Word Count
392
Author Type
Author