डीएनए हिंदी: सोमवार को कतर में चल रहे FIFA World Cup 2022 के एक प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील ने साउथ कोरिया (Brazil vs South Korea) को 4-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली. चोट के बाद वापसी कर रहे नेमार (Neymar) इस मैच में पूरी तरह से फिट नजर आए और उन्होंने गोल भी दागा. नेमार ने चोट के बाद वापसी करते हुए कोरिया के खिलाफ पेनल्टी को गोल में बदला. इस गोल के साथ वह ब्राजील की ओर से सबसे अधिक गोल दागने के पेले (Pele) के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए. नेमार नेशनल टीम की ओर से 76 गोल कर चुके हैं और वह पेले के रिकॉर्ड से सिर्फ एक गोल पीछे हैं.
नेमार के अलावा ब्राजील की ओर से विनिसियस जूनियर (V Junior) (सातवें मिनट), रिचार्लिसन (29वें मिनट) और लुकास पेक्वेटा (36वें मिनट) ने गोल दागे. ब्राजील की ओर से चारों गोल पहले हाफ में हुए. कोरिया की ओर से एकमात्र गोल पेक सेयुंग-हो ने 76वें मिनट में किया. दक्षिण कोरिया की टीम 2002 के बाद से प्री क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने की चुनौती पेश कर रही है और इस बार भी ब्राजील ने उनका सपना तोड़ दिया. ब्राजील की टीम अब क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को क्रोएशिया से भिड़ेगी.
5 बार खिताब जीत चुकी है ब्राजील
ब्राजील की टीम पहले बार 1938 में क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी. 1950 में टीम फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल का बाधा पार नहीं कर सकी. 1958 और 1962 में टीम ने लगातार दो खिताब जीते. 1996 में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई लेकिन 1970 में टीम ने वापसी की और खिताब पर कब्जा किया. 1974 और 1978 में टीम अंतिम चार में पहुंची लेकिन सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी.
जिस पिच पर बने 1768 रन, Babar Azam ने उसे ही बताया हार की वजह, बात सुनकर माथा पीट लेंगे
1994 में टीम ने फिर शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया. 1998 में भी टीम फाइनल में पहुंची लेकिन वह खिताबी मुकाबले में हार गई. 2002 में टीम ने खिताब जीता. अब तक 5 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ब्राजील आखिरी बार 2014 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. अब शुक्रवार को ब्राजील की टीम 8 साल बाद अंतिम चार में पहुंचने के लिए क्रोएशिया का सामना करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ कोरिया को चारों खाने चित कर अंतिम 8 में पहुंचा ब्राजील, जानें टीम का इतिहास