इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है, जो अपने अंत की ओर बढ़ रही है. हालांकि बांग्लादेश की ये लीग काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, बीपीएल 2025 में भ्रष्टाचार से लेकर मैच फिक्सिंग को लेकर 10 क्रिकेटर्स और 4 अलग-अलग टीमों पर आरोप लगे हैं. इतना ही नहीं लीग में हालात ऐसे हैं कि बीपीएल टीम दरबार राजशाही के क्रिकेटर्स को उनकी सैलरी भी नहीं मिल पा रही है. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं टीम बस ड्राइवर भी सैलरी को लेकर टेंशन में है. टीम के बस ड्राइवर सैलरी न मिलने पर काफी गुस्सा हो गया है, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेटर्स की किट बैग पर अपना कब्जा कर लिया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
ड्राइवर ने क्रिकेट किट पर किया कब्जा
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दरबार राजशाही टीम के बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों को क्रिकेट किट को बस में ही बंद कर दिया. टीम में खेलने वाले बांग्लादेशी और विदेशी खिलाड़ियों की क्रिकेट किट के अलावा पर्सनल समान भी बस में बंद हो गया है. हालांकि टीम बस ड्राइवर ने ये सैलरी न मिलने पर किया और उसने ये साफ कर दिया है कि जब तक उसे सैलरी नहीं मिलेगी, तब तक वो किसी का सामान वापस नहीं करेगा. हालांकि बीपीएल 2025 में दराबर राजशाही के मैच पूरे हो गए हैं और वो लीग से बाहर हो गई है. लेकिन टीम के खिलाड़ी अपना समान लिए बिना वापस लौट नहीं पा रहे हैं.
मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के लगे आरोप
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में 8 मैचों में फिक्सिंग की जांच हो रही है, जिसमें कुल 4 टीमें शामिल हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए एक खास टीम का गठन करेगा, जो इस मामले में एंटी करप्शन यूनिट के साथ काम करेगी. हालांकि रिपोर्ट्स है कि इन 8 मैचों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
ये रहे 8 मुकाबले
- फॉर्च्यून बरिशाल बनाम दरबार राजशाही- 6 जनवरी
- रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका कैपिटल्स- 7 जनवरी
- ढाका कैपिटल्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स- 10 जनवरी
- दरबार राजशाही बनाम ढाका कैपिटल्स- 12 जनवरी
- चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स- 13 जनवरी
- फॉर्च्यून बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स- 22 जनवरी
- चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स- 22 जनवरी
- दरबार राजशाही बनाम रंगपुर राइडर्स- 23 जनवरी
यह भी पढ़ें- वनडे सीरीज के लिए हेड कोच का 'मास्टर प्लान', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर ने टीमों को किया अलर्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bangladesh premier league 2025
सैलरी न मिलने पर क्रिकेटर्स के किट बैग पर टीम बस ड्राइवर ने किया कब्जा, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश