डीएनए हिंदी: मंगलवार की शाम बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिली. इस मुकाबले में 420 से अधिक रन बने. मैच में कुल 27 छक्के और 34 चौके लगे. यही नहीं इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने 90+ का स्कोर किया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स (Jonson Charles) ने तूफानी शतक जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. वेस्टइंडीज के लिए 11 साल में सिर्फ 38 टी20 मुकाबले खेलने वाले चार्ल्स ने अपनी पारी में 11 छक्के और 5 चौके लगाए. उन्होंने 191 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाकर नाबाद रहे.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए. तमिम इकबान ने 61 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके लगाए. इसके अलावा शाई होप 55 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे. होप ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए.
रिजवान और चार्ल्स ने जोड़े 122 रन
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत खराब रही और लिटन दास के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद इमरुल काइस भी 22 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और जॉनसन चार्ल्स ने मोर्चा संभाला और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. रिजवान ने चार्ल्स के साथ 122 रन की साझेदारी की और गेम पलट दिया. चार्ल्स अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 11 छ्क्के और 5 चौके लगाए.
चार्ल्स की पारी की बदौलत विक्टोरियंस ने 10 गेंद पहले ही 213 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस दौरान खुलना टाइगर्स के गेंदबाजों की हालत खराब रही. अमाद बट ने 3 ओवर में 52 रन खर्च किए तो नहिदुल इस्लाम ने 3 ओवर में 47 रन लुटाए. मार्क डेलन ने तो सिर्फ 8 गेंद में ही 21 रन खर्च दिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
34 साल के कैरेबियन बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, मैच में बने 423 रन, लगे 27 छक्के