डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लाइव मैच के दौरान बम धमाके की खबर सामने आई है. धमाका Shpageeza Cricket League T20 के दौरान हुआ. धमाके के तुरंत बाद सभी खिलाड़ियों को बंकर में पहुंचाया गया. धमाका उस वक्त हुआ जब Band-e-Amir Dragons और Pamir Zalmi के बीच मैच चल रहा था. इसके अलावा स्टेडियम में यूनाइटेड नेशंस के अधिकारी भी मौजूद थे.
देखें धमाके का वीडियो
Footage : There have been casualties in the blast at the Kabul international cricket stadium. #Afghanistan pic.twitter.com/wM7qMsVDpR
— Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) July 29, 2022
धमाके तुरंत बाद ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट शेयर करने शुरू कर दिए. लोग बता रहे हैं कि ये हमला कितना घातक था और किस तरह स्टेडियम में इसके बाद भगदड़ मची. हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन चार लोग घायल जरूर बताए जा रहे हैं. इस घटना पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नसीब खान ने बताया कि काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए बम धमाके में चार लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि धमाका क्रिकेट देखने आई जनता के बीच हुआ. इस हमले में क्रिकेट स्टाफ किसी भी विदेशी नागरिक को कोई चोट नहीं पहुंची है.
Bomb Blast in Kabul cricket stadium in Afghanistan. pic.twitter.com/Vu9kGzbUod
— Akash Kharade (@cricaakash) July 29, 2022
बता दें कि शपगीजा क्रिकेट लीग, भारत में खेला जाने वाले आईपीएल की तरह का ही टूर्नामेंट है, जिसे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में स्थापित किया था. काबुल में दो दिन पहले ही एक गुरुद्वारे में भी सीरियल ब्लास्ट हुए थे. गुरुद्वारे पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. हमले में दो लोगों की मौत भी हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लाइव टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में फटा बम, खिलाड़ियों को बंकर में घुसाया, देखें Video