डीएनए हिंदी: रविवार को मेलबर्न के डॉकलैंड्स में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) ने मेजबान मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) को 7 विकेट से हराकर फाइनल (Big Bash League Final) की ओर कदम बढ़ा दिया है. अब उनका सामना 2 फरवरी को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) से होगा जो क्वालीफायर्स में पर्थ स्कोर्चर्स (Perth Scorchers) से हार गई थी. 2 फरवरी को चैलेंजर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट (Sydney Sixers vs Brisbane Heat) की टीमें आमने-सामने होंगी. जितने वाली टीम फाइनल में पर्थ स्कोर्चर्स के साथ खेलेगी और हारने वाली टीम का टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा. 

रविवार को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. 163 रन के लक्ष्य का ब्रिसबेन हीट ने 7 गेंद रहते तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. जेवियर बारलेट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 

‘टीम के साथ न करो छेड़छाड़ वरना’ दादा ने World Cup 2023 से पहले कह दी Rahul Dravid, Rohit Sharma को बड़ी बात

ब्रिसबेन हीट की पूरी टीम: जोश ब्राउन, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, सैम हैं, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रायंट और मार्क स्टेकेटी.

मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम: मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, सैम हार्पर (विकेटकीपर), एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू क्रिचली, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, फवाद अहमद, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, रुवांथा केलेपोथा, डेविड मूडी और जैक प्रेस्टविज.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
big bash league usman khawaja 59 run helps brisbane heat to beat melbourne renegades shaun marsh bbl 12
Short Title
BBL 12: Usman Khawaja ने Shaun Marsh की तूफानी पारी पर फेना पानी, फाइनल से एक कद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big bash league usman khawaja 59 run helps brisbane heat to beat melbourne renegades shaun marsh bbl 12
Caption

big bash league usman khawaja 59 run helps brisbane heat to beat melbourne renegades shaun marsh bbl 12

Date updated
Date published
Home Title

ख्वाजा ने शॉन मार्श की तूफानी पारी पर फेरा पानी, फाइनल से एक कदम दूर ब्रिसबेन हीट