डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League) में शनिवार को एक अजीबो गरीब घटना घटी जब बल्लेबाज ने गेंद को हवा में खेला और गेंद 30 गज के घेरे के बाहर भी नहीं गई लेकिन अंपायर ने छक्के का इशारा कर दिया. बीबीएल 12 (BBL 12) के 41वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम सिर्फ 156 रन बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई. इस मुकाबले (MRL vs MLS) में जो क्लार्क ने 59 रन की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन टीम को नहीं जीता सके. 

रांची में धोनी ने बनाया आलिशान फॉर्म हाउस, जिम से लेकर स्विमिंग पूल और पार्क तक अंदर मौजूद  

हालांकि जो क्लार्क (Joe Clark) ने एक ऐसा शॉट खेला जो 30 गज के सर्कल को भी पार नहीं कर सकी और लेग अंपायर के पास गिर गई. इसके बावजूद अंपायर ने छह रन का इशारा कर दिया. दरअसल मेलबर्न में बना डॉकलैंड्स का स्टेडियम पूरी तरह से बारिश को रोकने में सक्षम है. यहां किसी भी मैच को बारिश या तेज हवा या धूप की वजह से नहीं रोका जा सकता है. इस मैदान को ऊपर से पूरी तरह से ढक दिया गया है. यही वजह है कि यहां बारिश, तेज हवा या तूफान की वजह से मैच रद्द होना संभव नहीं है. बिग बैश लीग में इस मैदान पर कई मुकाबले होते हैं और छत पर गेंद मारने वाले बल्लेबाज को 6 रन मिलते हैं. जो क्लार्क ने गेंद को स्टेडियम के छत तक पहुंचा दिया. इसलिए उन्हें छह रन मिले. इस मैच में ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हुआ. 

इस मैच में मेलबर्न की ओर से सैम हार्पर ने एक बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक पूरा किया. इसके अलावा रेनेगेड्स के लिए जोनाथन वेल्स ने 44 रन की पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की शुरुआत शानदार रही और जो क्लार्क के साथ थॉमस रोजर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. 11वें ओवर तक दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 6 रन से दूर रह गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
big bash league joe clarke sends ball high and gets six run for smashing roof mrl vs msl bbl 12
Short Title
BBL 12 में अजीबो गरीब घटना, गेंद 30 गज के घेरे के भी नहीं गई पार, मिला सिक्सर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big bash league joe clarke sends ball high and gets six run for smashing roof mrl vs msl bbl 12
Caption

big bash league joe clarke sends ball high and gets six run for smashing roof mrl vs msl bbl 12

Date updated
Date published
Home Title

BBL 12 में अजीबो गरीब घटना, गेंद 30 गज के घेरे के भी नहीं गई पार, अंपायर ने दे दिया छक्का