डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) में सोमवार को एक बड़ा घमाशान होने वाला है जहां होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की टीमें आमने-सामने होंगी. होबार्ट हरिकेन्स की टीम में जहां डार्सी शॉर्ट (D Arcy Short), टिम डेविड (Tim David), आसिफ अली (Asif Ali) और शादाब खान (Shadab Khan) जैसे बिग हीटर्स हैं तो एडिलेड स्ट्राइकर्स में क्रिस लिन (Chris Lynn), कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मैथ्यू शॉर्ट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. सोमवार को होबार्ट मौसम तो साफ रहने वाला है लेकिन मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिल सकती है. भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस भी इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. 

एरोन फिंच ने फिर मचाया हाहाकार, मैदान पर कर दी छक्के-चौकों की बरसात

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं और 3 जीत-3 हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 5 में से दो मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो अंक तालिका में ऊपर जाएगी. दोनों टीमों ने अपना आखिरी मुकाबला 31 दिसंबर 2022 को खेला था और दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई थीं. ऐसे में सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. 

भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23  

भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Hobart Hurricanes vs Adelaide Strikers) का लुत्फ उठा सकते हैं. होबार्ट में खेले जाने वाले इस मुकाबले को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

कब से शुरू होगा Hobart Hurricanes vs Adelaide Strikers का मुकाबला

2 जनवरी को होबर्ट में होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से ये मैच शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फैंस इस मुकाबले को शाम 6.15 बजे से देख सकते हैं. 

होबार्ट हरिकेन्स की पूरी टीम: डार्सी शॉर्ट, कालेब ज्वेल, शादाब खान, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, आसिफ अली, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ, मिशेल ओवेन और क्रिस ट्रीमैन.

एडिलेड स्ट्राइकर्स की पूरी टीम: मैथ्यू शॉर्ट, हेनरी हंट, क्रिस लिन, एडम होज, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), राशिद खान, वेस एगर, हेनरी थॉर्नटन, पीटर सिडल (कप्तान), बेन मैनेंटी और हैरी कॉनवे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
big bash league hbh vs ads live streaming in india bbl 12 matthew wade vs rashid khan
Short Title
मैथ्यू वेड का गरजेगा बल्ला या राशिद खान की फिरकी बरपाएगी कहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big bash league hbs vs ads live streaming in india bbl 12 mathew wade vs rashid khan
Caption

big bash league hbs vs ads live streaming in india bbl 12 mathew wade vs rashid khan 

Date updated
Date published
Home Title

मैथ्यू वेड का गरजेगा बल्ला या राशिद खान की फिरकी बरपाएगी कहर, जानें कहां देखें लाइव