डीएनए हिंदी: होबार्ट में जब सोमवार को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम मेजबान होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो वह सीजन की तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर घरेलू फैंस और परिस्थियों का फायदा उठाते हुए मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की टीम जीत का चौका लगाना चाहेगी. मेलबर्न स्टार्स ने अभी तक सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं तो हरिकेन्स ने 8 में से 3 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है. दोनों टीमों के लिए आने वाले सभी मुकाबले बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. दोनों टीमों के पास 6-6 मुकाबले बचे हैं और एक भी हार दोनों में से किसी भी टीम के प्लेऑफ्स (Big bash League 2022-23 Playoffs) की राह का मुश्किल बना सकती है. 

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कौन सी टीमें हैं दावेदार, आसान भाषा में समझें पूरा समीकरण

होबार्ट की पिच शुरुआत में अक्सर धीमी साबित होती है. जैसे जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है वैसे वैसे पिच समान होती जाती है. यहां गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. ऐसे में सोमवार को जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को दुरुस्त कर के उतरना चाहेंगी. अभी तक इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 5 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने 6 बार लक्ष्य को डिफेंड किया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 213 का विशाल स्कोर खड़ा किया था तो वेस्टइंडीज की टीम 118 के स्कोर पर स्कॉटलैंड के सामने सिमट गई थी. 

कैसी होगी होबार्ट की पिच

पिच की कंडिशन देखते हुए कहा जा सकता है कि जिस टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहतर होगी वह जीत हासिल करेगी. मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी इस सीजन अच्छी नहीं रही है लेकिन गेंदबाजों ने कमाल किया है. दूसरी ओर होबार्ट की टीम में पलक झपकते ही मैच की रुख बदलने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन अभी तक बहुत कम मौकों पर एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाए हैं. सोमवार को मेजबान टीम को फायदा मिल सकता है क्योंकि इस पिच से वे अच्छी तरह वाकिफ हैं और कई मुकाबले खेल चुके हैं.

Ronaldo और उनकी गर्लफ्रेंड के लिए सऊदी अरब करेगा कठोर नियम में बदलाव 

मेलबर्न स्टार्स: जो क्लार्क (विकेटकीपर), थॉमस रोजर्स, ब्यू वेबस्टर, मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराइट, निक लार्किन, कैंपबेल कैलावे, नाथन कूल्टर-नाइल, ल्यूक वुड, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा (कप्तान), ब्रॉडी काउच, लियाम हैचर , क्लिंट हिंकलिफ, टॉम ओ कॉनेल और जेम्स सीमोर.

होबार्ट हरिकेन्स: डार्सी शॉर्ट, कालेब ज्वेल, शादाब खान, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, आसिफ अली, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ, मिशेल ओवेन और क्रिस ट्रीमैन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
big bash league 2023 hobart hurricanes vs melbourne stars pitch report matthew wade adam zampa
Short Title
होबार्ट में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज पलटेंगे बाजी, पिच से किसे मिलेगा फायदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big bash league 2023 hobart hurricanes vs melbourne stars pitch report matthew wade adam zampa
Caption

big bash league 2023 hobart hurricanes vs melbourne stars pitch report matthew wade adam zampa

Date updated
Date published
Home Title

होबार्ट में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज पलटेंगे बाजी, जानें पिच से किसे मिलेगा फायदा