डीएनए हिंदी: शनिवार को बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) में खेले गए एक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) को 125 रन से हरा दिया. इस मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 125 रन ठोक डाले. इस पारी में उन्होंने कई बार अजीबोगरीब तरीके से बैटिंग करते नजर आए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाए. सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 187 रन बनाए. जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम 62 रन पर ही ढेर हो गई.
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में भी कमाल कर दिया. उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए 66 गेंदों में 125 रन बनाए. इस दौरान 189 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के और 5 चौके लगाए. उनकी पारी थंडर पर अकेली भारी पड़ी. पारी की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ विकेट को छोड़कर वाइड लाइन के भी बाहर निकल गए लेकिन इस बार गेंद उके पैड पर जा लगी.
स्मिथ के अलावा मोइसेस हेनरिक ने 36 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली. 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआ अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही मैट गिलक्स आउट हो गए. इसके बाद उम्मीद थी कि स्मिथ की तरह डेविड वार्नर एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वह सिर्फ 23 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसा लगा रहा था कि स्मिथ के लिए कोई अलग पिच थी और उसी पिच पर थंडर के बल्लेबाज एक एक रन के लिए तरस रहे थे. थंडर के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 62 पर ढेर हो गई. इस दौरान सिर्फ दो बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टीव स्मिथ ने टी20 में खेली तूफानी पारी, थंडर के खिलाफ ठोका शतक, जड़े 9 छक्के