डीएनए हिंदी: रविवार को पर्थ (Perth Stadium) में खेले गए बिग बैश लीग (Big Bash League) के 52वें मुकाबले में पर्थ स्कोर्चर्स (Perth Scorchers) ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) को 10 रन से हरा दिया. पर्थ स्कोर्चर्स का ये आखिरी लीग मुकाबला था और वह 14 मुकाबलों में से 11 जीतकर 22 अंकों के साथ टॉप पर हैं. दूसरे ओर हारने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स की राह मुश्किल हो गई है. उन्हें आखिरी मैच जीतना तो होगा ही साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 212 रन बनाए. 213 रन के जवाब में रेनेगेड्स की टीम सिर्फ 10 रन से पीछे रह गई.
चहल की ये नई पार्टनर कौन है? सच्चाई जानकर नहीं होगा किसी भी बात पर यकीन
Shaun Marsh is back in a big way 💥 #BBL12 pic.twitter.com/4Ly0B968BN
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2023
इस मुकाबले में कुल 414 रन बने. इस दौरान दोनों पारियों को मिलकार 19 छक्के और 35 चौके लगे. पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ की शुरुआत शानदार रही और स्टीव इस्किनाजी के साथ मिलकर कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने 87 रन की साझेदारी की. एरन हार्डी ने बेनक्रॉफ्ट के साथ मिलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया. इसके बाद बेनक्रॉफ्ट के दूसरे छोर से मदद नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उनके कदम नहीं डगमगाए. उनकी 95 रन की नाबाद पारी की बदौलत पर्थ स्कोर्चर्स 212 तक पहुंचने में सफल रही. पर्थ की पारी में 16 चौके और 11 छक्के लगे.
THE BIGGEST OF THE LOT! #BBL12 pic.twitter.com/38NOMZtdVZ
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2023
213 रन के लक्ष्य का पीथा करने उतरी मेरबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत भी अच्छी रही और शॉन मार्श के साथ मार्टिन गुप्तिल ने टीम को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि गुप्तिन 19 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. सैम हार्पर भी जल्दी पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद एरोन फिंच ने मोर्चा संभाला और 35 गेंदों पर 76 रन जड़ डाले. मार्श के आउट होने के बाद विल सदरलैंड ने फिंच का साथ दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. रेनेगेड्स की पारी में भी दो बल्लेबाजों ने अर्धशतत जड़ा. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 8 छ्क्के लगाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पर्थ में हुई छक्के-चौकों की बारिश, 35 चौके और 19 छक्कों की बदौलत मैच में बने 400 से अधिक रन